Sunday, April 17, 2016

सकरपुरा

सकरपुरा मधेपुरा जिला का एक गॉव है यह बिहार राज्य में पड़ता है इसका पिन कोड 852113 है
यहाँ सिर्फ हिन्दू धर्म के लोग निवास करते है हिन्दू धर्म के सभी जाति के लोग यहाँ निवास करते है यहाँ की मुख्य पेशा कृषि है लेकिन आजकल यहाँ शिक्षा पर जयादा ध्यान दिया जाने लगा है यहाँ सड़क ,बिजली की सुविधा ,इंटरनेट की सुविधा भी है यहाँ के 40 % युवा इंटरनेट यूज़ करते है यहाँ की साक्षरता दर 80 % है   यह मधेपुरा मुख्यालय से 5  km उत्तर -पूरब  में में है मधेपुरा के गुमटी पुल के पूरब साइड उत्तर दिशा में जानेवाली सड़क सकरपुरा को जाती है जहां ऑटो की सुविधा उपलब्ध है समुद्र तल से ऊचाई  49 meters. है "ए रॉयल सोसाइटी ऑफ़ मधेपुरा " का मुख्यालय यही पर है 


Pincode Details
LocationPincodeStateDistrict
Sakarpura852113BiharMadhepura

मानचित्र देखे सकरपुरा का क्लिक

ब्रांडभारत वेबसाइट पर सकरपुरा के बारे में देखे यहाँ क्लिक करे
सकरपुरा के फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे




यहाँ के प्रमुख शिक्षा संस्थान

वैसे तो यहाँ काफी शिक्षा संस्थान है पर यहाँ के कुछ प्रमुख शिक्षा संस्थान है

1 . स्काई क्लासेज

इसकी स्थापना सकपुरा में 2005  में हुई थी इनके संस्थापक श्री सिकन्दर कुमार यादव   यादव है यह सकरपुरा का अग्रणी कोचिंग कोचिंग संस्थान है यहाँ वर्तमान में 9th to 12th की पढाई होती है यहाँ सकरपुरा के आसपास के सभी गॉव के विद्यार्थी पढ़ने आते है

2. प्रकाश कोचिंग सेंटर

इसकी स्थापना 2006 -07  में हुई इनके संस्थापक है प्रकाश यादव ,यहाँ 1 to 10th तक की पढ़ाई होती है

3. आर ० के ० कोचिंग सेंटर

स्थापना -2012 -13
संस्थापक - आर ० के ०

4. नारायण टीचिंग सेंटर

स्थापना -2006   -07 
संस्थापक -  नारायण यादव


No comments:

Post a Comment